डीएम के निर्देशन में उरई विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अन्तर्गत हो रहे अवैध अतिक्रमण की रोकथाम हेतु प्रभावी रणनीति तैयार
उरई(जालौन)। सचिव उरई विकास प्राधिकरण उरई ने बताया कि जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष के निर्देशन में उरई विकास प्राधिकरण के क्षेत्रान्तर्गत हो रहे अवैध निर्माणों पर प्रभावी नियंत्रण / रोकथाम के दृष्टिगत आज दिनांक 8 जनवरी 2025 दिन बुधवार को मौजा उरई ग्रामीण में बम्बी के आगे जालौन रोड पर स्थित गाटा सं0 47 में विकासकर्ता - राजकुमार विश्वकर्मा, महेश प्रसाद, दिनेश कुमार व दीपक कुमार विश्वकर्मा द्वारा लगभग 6 एकड़ में प्राधिकरण से बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये, की जा रही अनाधिकृत प्लाटिंग पर प्राधिकरण द्वारा जे०सी०बी० से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
What's Your Reaction?