भाकपा माले की जिला इकाई बैठक में बाबा साहब के अपमान के विरोध में जिले भर तिरंगा जन अधिकार संविधान यात्रा निकाल केन्द्रीय गृह मंत्री से इस्तीफा की मांग करेगी : का.रामसिंह चौधरी

Jan 8, 2025 - 22:07
Jan 9, 2025 - 11:58
 0  9
भाकपा माले की जिला इकाई बैठक में बाबा साहब के अपमान के विरोध में जिले भर तिरंगा जन अधिकार संविधान यात्रा निकाल केन्द्रीय गृह मंत्री से इस्तीफा की मांग करेगी : का.रामसिंह चौधरी

उरई (जालौन)। उरई गेस्ट हाउस में आज भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड राजीव कुशवाहा ने कहा कि राज्य स्तरीय आवाहन के तहत संविधान के साथ खिलवाड़ करने वाले नफरत फैलाने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गलत ढंग से असंवैधानिक तरीके से टिप्पणी करने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मिशन को फैशन बढ़कर उनके पद चिन्हों पर चलने वाले कड़ोरो कड़ोर अनु आई पर चोट कर अपमान करने वाले गृहमंत्री अमित शाह की इस्तीफा की मांग को लेकर पूरे राष्ट्र में रोष व्याप्त होने पर प्रदेश में चल रहे 26 जनवरी तक तिरंगा जन अधिकार संविधान यात्रा के तहत अमित शाह जी के इस्तीफा की मांग पर जनपद जालौन के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी प्रतिमाओं पर तिरंगा यात्रा के जरिए जिले भर में कामरेड चल रहे अभियान में शिरकत करेंगे आगे जिला कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए उपयुक्त सवालों पर भाकपा माले जिला नेता ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस एक्टूराष्ट्रीय पार्षद कामरेड राम सिंह चौधरी ने कहा की पार्टी का राज्य सम्मेलन 15 फरवरी बलिया में संपन्न होगा 26 जनवरी तक तिरंगा यात्रा के जरिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान और संविधान पर खतरे को देखते हुए देश बचाने के लिए यह अभियान जन अधिकार यात्रा जिले भर में निकालकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर संविधान की शपथ लेकर संविधान बचाने देश बचाने का संकल्प लेगा अतः हम तमाम जनपद के अमन पसंद नागरिकों से आवाहन करते हैं कि वह तिरंगा यात्राओं में शिरकत कर देश बचाने संविधान बचाने शहीदों के सपनों का भारत निर्माण में सहयोग कर जन अधिकारों के लिए आगे आए राज स्तरीय आवाहन के तहत चलने वाली तिरंगा यात्रा देश के जन अधिकारों के लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के स्थलों पर संविधान की शपथ लेगी आज की जिला कमेटी के बैठक में प्रमुख रूप से कामरेड राजीव कुशवाहा कॉमरेड राम सिंह चौधरी, कामरेड शिवबीर सिंह बनाफर दद्दू,कामरेड हरिशंकर, कामरेड काशीराम, कामरेड मुन्ना यादव पूर्व प्रधान,कामरेड रमेश टेलर इत्यादि कामरेड उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow