पोते की छठी का निमन्त्रण देकर वापस लौट रहे, दो भाइयो की बाइक को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मोके पर एक की मौत..........

Jan 7, 2025 - 17:24
 0  37
पोते की छठी का निमन्त्रण देकर वापस लौट रहे, दो भाइयो की बाइक को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मोके पर एक की मौत..........
जालौन(उरई)। पोते के जन्म की खुशी में छठी कार्यक्रम का निमन्त्रण देकर लौट रहे शिक्षा मित्र की ट्रैक्टर की टक्कर से मृत्यु हो गई l प्राप्त विवरण के अनुसार सिरसा कलार थाना अंतर्गत ग्राम खड़गुई एवं हाल निवास नया पटेल नगर चुर्खी वाइपास उरई निवासी रमेश बाबू पुत्र रामनारायण एवं उनका छोटा भाई सुरेश कल शाम को जालौन के पास गांव प्रतापपुरा अपने पोते के जन्म पर होने बाले छठी महोत्सव का निमन्त्रण देने गए हुए थे। प्रतापपुरा से लौटते वक्त जालौन रोड पर तेजगति से सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार दोनो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से जालौन कोतवाली पुलिस एवं एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची एम्बुलेंस की सहायता से घायल भा़इयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जालौन में भर्ती कराया गया l जहां डॉक्टरों ने रमेश बाबू को मृत घोषित कर दिया l पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l गंभीर हालत मे घायल सुरेश को उच्च संस्थान मेडिकल कॉलेज उरई रिफर कर दिया गया। बताया गया कि रमेश बाबू शिक्षामित्र पद पर अपने गांव खड़गुई में सेवारत थे l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow