डीएम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जीआईसी में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र -छात्राओं द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों का किया गया उत्साहवर्धन

Sep 30, 2024 - 18:54
 0  8
डीएम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जीआईसी में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र -छात्राओं द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों का किया गया उत्साहवर्धन
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,,,,,** उरई(जालौन)।स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़ा के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज उरई में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र/छात्राओं द्वारा थ्री आर मॉडल आधारित रिड्यूज-रियूज-रिसाईकिल (वेस्ट-टू-आर्ट) बेकार पड़ी सामग्रियों और वस्तुओं को कलात्मक रचनाओं के माध्यम से उन्हें पुनः उपयोग किया जिसकी प्रदर्शिनी का जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बच्चों द्वारा लगाई गयी प्रदर्शिनी का अवलोकन कर छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़ा के अन्तर्गत बच्चों ने वेस्ट-टू-आर्ट के अन्तर्गत वेस्टेज प्लास्टिक सहित अन्य अजैविक अपशिष्टों से विभिन्न प्रकार की छात्र/छात्राओं ने मॉडल तैयार किया गया है बहुत ही सराहनी है। उन्होंने कहा कि अपने जनपद के होनहार छात्र/छात्रायें ऐसे ही मॉडल तैयार करें, जिससे आने वाले समय में किये गये आविष्कारों से समाज को लाभान्वित कराया जा सके तथा इनका बेहतर प्रयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि वेस्ट-टू-आर्ट की अवधारणा में पर्यावरण जागरूकता और रचनात्मकता दोनों को बढावा देते हुए छात्र/छात्राओं ने बेकार पड़ी सामग्रियों और वस्तुओं को कलात्मक रचनाओं के माध्यम से उन्हें पुनः उपयोग करने लायक तैयार किया गया। विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा बनाई गयी कलाकृतियों बेजोड़ है जो इनकी कलात्मक सोच को दर्शाती हैं। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारी, नागरिक व छात्र/छात्राओं को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गयी | इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पण्डित, राजकीय इण्टर कॉलेज प्रधानाचार्य आदि सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow