*जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाडी केन्द् नीनावालीजागीर का किया गया औचक निरीक्षण, बच्चों के शिक्षण कार्य को परखा और पूंछे गए सवाल*

Aug 22, 2024 - 18:34
 0  19
*जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाडी केन्द् नीनावालीजागीर का किया गया औचक निरीक्षण, बच्चों के शिक्षण कार्य को परखा और पूंछे गए सवाल*
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, रामपुरा। (जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने पूर्व प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाडी केन्द्र निनावली जागीर का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान शिक्षकों व छात्रों के उपस्थिति रजिस्टर चैक किए। उन्होने कक्षाओं में कराये जा रहे अध्यापन कार्य, किचन, साफ-सफाई का बारीकी निरीक्षण किया। उन्होने स्मार्ट क्लास में बच्चों से ही पठान पाटन की गुणवत्ता की जांच की कक्षा 6 के छात्र-छात्राएं से 19 व 17 का पहाड़ा सुना, बच्चों ने बखूबी पहाड़ सुनाया, साथ ही उन्होने अध्यापकों से कहा कि बच्चों के शिक्षण कार्य बेहतर तरीके से सम्पादित किए जाए, और बच्चों को जिस विषय मे रुचि हो जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, अध्यापक बच्चों को उच्च शिक्षा देकर उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने किचन में उपलब्ध राशन एवं भोजन सामग्री के भण्डारण के विषय में भी जानकारी प्राप्त की तथा खाद्य पदार्थों की वैधता की भी जांच की। उन्होने संबंधित को निर्देश दिए कि निर्धारित आहार तालिका के अनुसार ही भोजन बनाया जाए। निर्धारित समयावधि के अनुसार पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, बेसिक शिक्षा अशिकारी चंद्रप्रकाश, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आदि सहित सम्बंधित मौजूद रहे।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow