*पर्यटन विभाग ने बीहड़ क्षेत्र के लिए दी सौगात, पर्यटकों के रुकने की उत्तम व्यवस्था-ऊषा रिसोर्ट एवं होटल का हुआ उद्धघाटन*

Jun 28, 2024 - 20:09
 0  10
*पर्यटन विभाग ने बीहड़ क्षेत्र के लिए दी सौगात, पर्यटकों के रुकने की उत्तम व्यवस्था-ऊषा रिसोर्ट एवं होटल का हुआ उद्धघाटन*
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, माधौगढ़ (जालौन)- बीहड़ क्षेत्र के लिए ऊषा रिसोर्ट एवं होटल होने पर एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है पर्यटन विभाग ने पर्यटकों को दृष्टिगट रखते रामपुरा किला के बाद दूसरा पर्यटन होटल चितौरा रोड माधौगढ़ स्थित बनाया है। ऊषा रिसोर्ट के संचालक शिवकुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि बीहड़ में कई पर्यटन स्थल होने के बाद भी कोई ठहराव की व्यवस्था ना होने उन्हें परेशानी उठानी पड़ती थी पचन्दा संगम , कालेश्वर महादेव , जालौन देवी , करनखेरा देवी आदि स्थलों पर आने वाले दर्शनार्थियों एवं पर्यटकों को ठहराव की व्यवस्था ना होने कारण बापस हताश होकर लौटना पढ़ता था पर्यटक विभाग की पहल के बाद लोगों को रुकने के संसाधन उपलब्ध हो पाएंगे । अभिषेक गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील स्तर पर होटल ना होने पर लोगों को मुख्यालय की ओर जाना पढ़ता था लेकिन अब पर्यटक विभाग द्वारा मिली सौगात में अब मुख्यालय की अन्य सुबिधाएं तहसील स्तर पर ही मुहैया हो पाएंगी किला रामपुरा के बाद दूसरा पर्यटन होटल चितौरा रोड माधौगढ़ एवं रिसोट उपलब्ध है जिसमें शादी , पार्टी , एवं अन्य प्रकार के समरोह सम्पन्न किये जा सकते है इस दौरान अभिषेक गौतम,अभिषेक सिंह , अकील , बृजमोहन मिश्रा , माता प्रसाद आदि मौजूद रहे एवं माता प्रसाद ने फीता काटकर रिसोर्ट का उद्धघाटन किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow